निवाड़ी टीकमगढ़ छतरपुर कलेक्टर से ली कोरोना के संबंध में जानकारी
निवाड़ी। टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार पिछले काफी समय से कोरोना संक्रमित होने के चलते होम आइसोलेशन में थे और आज जैसे ही सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार के स्वास्थ्य में सुधार आया तो सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने होम आइसोलेशन से बाहर निकलकर टीकमगढ़ के जिला अस्पताल में जाकर कोरोना मरीजों को उपलब्ध होने वाली स्वास्थ सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली तथा निवाड़ी जिले के कलेक्टर छतरपुर जिले कलेक्टर एवं टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर से चर्चा करके कोरोना के संबंध में समीक्षा की इसके साथ-साथ डॉ वीरेंद्र कुमार ने 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु के युवाओं के लिए लगाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन में आ रही विषमताओं के संबंध में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से भी चर्चा की। गौरतलब है कि 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है और इसी रजिस्ट्रेशन में छतरपुर के एक युवा को कोरोना टीकाकरण के लिए निवाड़ी सेंटर मिला था। वैक्सीनेशन के लिए छतरपुर से निवाड़ी पहुंचना एक कठिन समस्या है ऐसी ही विषमताओं को लेकर सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से चर्चा की। सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार से चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय 100 लोगों का स्लॉट जल्दी ही फुल हो जाने के पर वैक्सीनेशन का केंद्र कहीं और मिलने लगता है और शायद छतरपुर के युवा को इसी वजह से निवाड़ी केंद्र मिला है। सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री से इस तरह की विषमताओं को शीघ्र दूर करने की बात कही इसके साथ-साथ सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री श्री धाकड़ से भी चर्चा की जिसमें टीकमगढ़ निवाड़ी एवं छतरपुर के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का आग्रह किया तथा सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने प्रभारी मंत्री से निवाड़ी जिले के प्रतापपुरा औद्योगिक क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र ही लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।