जागरूकता रैली को सांसद एवं विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
निवाड़ी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सकारात्मक माहौल बनाने तथा जागरूकता के लिए एवं ग्रामीण जनों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी सहित अन्य उपायों की जागरूकता के लिए आज स्वयंसेवी सामाजिक संस्था बहुजन हितकारी शिक्षा प्रसार समिति एवं एकता परिषद के द्वारा आज से जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया। जागरूकता रैली को सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार एवं विधायक अनिल जैन ने अलग-अलग स्थानों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली के शुभारंभ अवसर पर सामाजिक संस्था के संचालक अजय नामदेव ने बताया कि जागरूकता रैली के प्रथम चरण में दस ग्राम पंचायतों में जागरूकता रैली का भ्रमण कराया जाएगा जहां संस्था के माध्यम से ग्रामीण जनों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जाएगा तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के संदेश के साथ साथ ग्रामों में सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण भी किया जाएगा।