विधायक अनिल जैन की पहल पर अब कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को मिलेगा घर जैसा माहौल

 

 44 ऑक्सीजन बैड के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं



की होगी पूरी व्यवस्था

 निवाड़ी। कोरोना काल  में विधायक अनिल जैन द्वारा की जा रही जनसेवा ने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है।  विधायक अनिल जैन के प्रयासों से जहां जिला मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अधिकांश आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं वहीं अब विधायक श्री जैन की पहल पर कोविड केयर सेंटर पर भर्ती मरीजों को घर जैसा माहौल बनाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। कुछ समय पहले जिला मुख्यालय स्थित कोबिड केयर  सेंटर पर भर्ती मरीज अधिकांश सुविधाओं से वंचित रहते थे और जब विधायक अनिल जैन को कोविड केयर  सेंटर की हकीकत पता चली तो विधायक श्री जैन ने तुरंत जिला प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की और शीघ्र ही कोबिड केयर सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ घर जैसा माहौल बनाए जाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया और अब विधायक अनिल जैन के प्रयासों का ही नतीजा है कि जिला मुख्यालय स्थित कोबिड केयर  सेंटर पर भर्ती मरीजों के लिए घर जैसा माहौल बनाने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं तथा संसाधन प्रशासन द्वारा मुहैया कराए जा रहे हैं। कोबिड  केयर सेंटर मैं ऐ सी लगाए जा रहे हैं तथा भर्ती मरीजों के लिए 44 बैड तैयार किए जा रहे हैं जिन पर ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था रहेगी इसके साथ-साथ कोबिट केयर सेंटर की बेहतरीन रंगाई पुताई भी की गई है तथा मरीजों के लिए मनोरंजन के साधन के साथ-साथ हॉस्पिटल की सभी व्यवस्थाएं सेंटर पर उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकी सेंटर में भर्ती मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ घर जैसा वातावरण मिल सके।