कोरोना काल में जरूरतमंदों तक पहुँचाया जा रहा राशन


कोरोना काल में जरूरतमंदों तक पहुँचाया जा रहा राशन
 


निवाड़ी- निवाड़ी नगर व ग्रामीण क्षेत्र में न्यूज़ स्टार एमपी चैनल के सौजन्य से कोरोना कर्फ्यू के चलते जरूरतमंद लोगों के घरों पर पहुँच कर उन्हें राशन वितरण किया जा रहा है । जैसा कि विदित है कि समस्त जिले में कोरोना कर्फ्यू के चलते लोग अपने घरों में हैं । ऐसे में लोगों के दैनिक रोजगार वंद होने के कारण उन्हें भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है यहाँ तक कि  कुछ मजबूर लोगों के घरों में राशन न होने के कारण चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं । कुछ ऐसे ही मजबूर लोगों नें बताया कि हमारे दैनिक काम न लग पाने की बजह से एक समय भूखे रहना पड़ता है व हमारे घरों का राशन व पैसा खर्च हो चुका है । कुछ पैसे उधार लेकर थोड़ा बहुत राशन खरीद लेते हैं वो भी अधिक दाम देकर । ऐसे ही घरों की हालत को चैनल के माध्यम से समाचार बना कर दिखाने के लिए न्यूज स्टार एमपी चैनल के नम्बरों पर फोन आऐ तो चैनल की टीम ने ऐसे लोगों की मदद करने के लिए " मानवता दिखाओ योजना " का शुभारंभ किया और अपनी टीम के साथ राशन जिसमें आटा, तेल, दाल, चावल, नमक, शक्कर, चायपत्ती, धनिया मिर्च हल्दी, नहाने व कपड़े धोने का साबुन आदि सामग्री की किट बना कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचानें का काम शुरू किया । दो दिन वितरण के बाद निवाड़ी विधायक अनिल जैन व पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष वसंत शर्मा नें टीम के किए जा रहे काम की सराहना करते हुए राशन वितरण हेतु आर्थिक सहयोग कर टीम का हौसला अफजाई किया व निरंतर वितरण जारी रखने हेतु वसंत शर्मा नें  स्वयं टीम के साथ वितरण करवाने का संकल्प लिया । राशन सामग्री के साथ-साथ उस घर के सदस्य को कुछ रुपये भी दिए जा रहे हैं ताकि वो सब्जी आदि खरीद सके । समस्त क्षेत्र में न्यूज स्टार एमपी चैनल की टीम की लोगों द्वारा प्रसंसा की जा रही है । टीम में राजीव गुप्ता, डी.के.अहिरवार, अजय कुमार गुप्ता, आसमुहम्मद खान, ॠषि खेवरिया, जितेन्द्र शर्मा आदि शामिल हैं ।