विधायक अनिल जैन ने दी एंबुलेंस की सौगात


विधायक अनिल जैन ने दी एंबुलेंस की सौगात

 निवाड़ी।  विधानसभा क्षेत्र निवाड़ी के विधायक अनिल जैन कोरोना संक्रमण काल में जहां एक ओर क्षेत्रवासियों की हर संभव मदद कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य सुविधाओं के बढ़ाने पर भी अपनी संपूर्ण सामर्थ्य शक्ति का उपयोग कर रहे हैं।  विधायक अनिल जैन के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं मरीजों के लिए लगभग ₹20 लाख की लागत से क्रय की गई एक सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस की सौगात दी गई है। वर्तमान कोरोना काल में मरीजों को बाहर भेजने के लिए जिला मुख्यालय पर एंबुलेंस की महती आवश्यकता महसूस की जा रही थी जो विधायक अनिल जैन के द्वारा आज पूरी की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी विधायक अनिल जैन के प्रयासों से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन निर्माण प्लांट की सौगात मिली थी इसके साथ साथ कुछ समय पहले ही 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी स्वास्थ्य केंद्र में विधायक अनिल जैन के प्रयासों से उपलब्ध कराए गए हैं इसके साथ साथ ऐसी भी जानकारी मिली है कि विधायक अनिल जैन के प्रयासों से सीएमएचओ कार्यालय के लिए लगभग 25 पद शासन द्वारा स्वीकृत किए गए हैं और अब शीघ्र ही निवाड़ी जिले में सीएमएचओ कार्यालय के निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा।