मीडिया साथियों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता से हो - सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार

 


मीडिया साथियों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता से हो - सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार

 निवाड़ी। लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने अपने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छतरपुर टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले की कलेक्टर को पत्र लिखकर मीडिया साथियों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने का आग्रह किया है। सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा लिखे गए पत्र में बताया गया कि प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों को मीडिया संबंधी कार्य से निरंतर पब्लिक के बीच में रहना पड़ता है तथा कई बार संवेदनशील स्थानों पर भी जाना पड़ता है जिसके चलते मीडिया साथियों का वैक्सीनेशन कराया जाना आवश्यक है इसलिए टीकमगढ़ छतरपुर एवं निवाड़ी जिले के सभी मीडिया साथियों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि मीडिया साथी सुरक्षित रहकर अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन कर सकें।