पुलिस का डंडा देख बाजार में घूमने वालों में मची अफरा-तफरी


 पुलिस का डंडा देख बाजार में घूमने वालों में मची अफरा-तफरी

 निवाड़ी।  कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लागू किए गए करोना कर्फ्यू का जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में कलेक्टर आशीष भार्गव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में सख्ती से पालन कराया जा रहा है।  कोरोना कर्फ्यू के दौरान चलाए जा रहे रोको टोको अभियान के तहत आज टैक्सी स्टैंड पर थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार द्वारा कोरोना कर्फ्यू मैं घर से निकलने वाले लोगों से पूछताछ की गई तथा बिना किसी वजह के घर से निकलने वाले लोगों को पुलिस के डंडे का भय दिखाकर तथा समझाएं देकर वापस भेजा गया। टैक्सी स्टैंड पर पुलिस का डंडा देखकर काफी समय तक अफरा-तफरी मची रही तथा अधिकांश दो पहिया वाहन चालक रास्ता बदलकर निकलने की जुगाड़ लगाते रहे।