सकारात्मकता
भगवान पर भरोसा और दृढ़ निश्चय से जीती कोरोना से जंग
निवाड़ी। जिला निवाड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ रही श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी की माताजी ने लगभग 75 वर्ष की उम्र में तथा एक किडनी होने के बावजूद भी लगभग 25 दिनों तक कोरोना से जंग लड़ी और आखिरकार दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कोरोना को हराकर कर वापस घर लौटी। कोरोना को मात देते हुए पूर्णतया स्वस्थ होकर घर लौटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा त्रिपाठी की माताजी ने बताया कि हम पिछले 25 दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे लेकिन हमने कभी हिम्मत नहीं हारी और आज उसी का परिणाम है कि कोरोना जैसी गंभीर बीमारी भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाई। माताजी ने बताया कि मन के हारे हार है मन के जीते जीत। हमें भगवान पर भरोसा था और दृढ़ निश्चय के साथ हमने कोरोना को मात दे दी। माताजी ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने पर घबराना नहीं है हिम्मत के साथ मुकाबला करना है और यही मेरा सबसे कहना है कि सभी लोग सकारात्मक सोच के साथ हिम्मत से काम ले तो करोना जैसी बीमारी भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 14 अप्रैल को हमारी माताजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि हमारी माता जी की एक किडनी है इसके साथ-साथ कई गंभीर बीमारियां भी हैं कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ऑक्सीजन लेवल 75 रह गया था तब उन्हें कुछ दिन घर में रखने के बाद दिनांक 22 अप्रैल को झांसी के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कोरोना का मुकाबला किया और स्वस्थय होने के बाद वापस घर लौटी लेकिन कुछ दिन घर पर रहने के बाद उनके स्वास्थ्य मैं फिर गिरावट आने लगी जिसके चलते उन्हें एक बार फिर झांसी के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चले उपचार के बाद अब हमारी माताजी पूर्णतया स्वस्थ होने के बाद घर लौटी हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान हमारी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके चलते हमें पुलिस प्रशासन राजस्व प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का भरपूर सहयोग मिला जिसके चलते आज हमारी माताजी लगभग 75 वर्ष की उम्र में एक किडनी के सहारे तथा कई बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद भी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ पोस्ट कोविड सिंड्रोम की परेशानियों का सामना करते हुए कोरोना को हराकर वापस घर लौटी हैं। स्वस्थ होकर घर लौटी माताजी ने भी बताया कि आप सभी लोगों की शुभकामनाएं प्रशासनिक सहयोग तथा भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ रहा जिसके चलते हम ने हिम्मत नहीं हारी और कोरोना जैसी महामारी को मात दे दी।