कोरोना संकट में मानवता की बड़ी सेवा, झांसी के ‘कलचुरी कलार समाज’ ने बनाया शव वाहन, निःशुल्क सेवा
झांसी।
कोरोना संकट के बीच एक ओर अस्पतालों की दुर्दशा, दवाओं की किल्लत, ऑक्सीजन की मारामारी के चलते मृतकों की संख्या कम होने के नाम नहीं ले रही है, वहीं दूसरी ओर मृतकों के अंतिम संस्कार में परिजनों को भारी मुश्किलों से दो-चार होना पड़ रहा है। ह्रदय को द्रवित कर देने वाली स्थिति है कि कोरोना के खौफ के चलते अर्थी उठाने के लिए चार कंधे तक नहीं जुट पा रहे हैं। ऐसे में मृत देह को श्मशानघाट तक ले जाने के लिए शव वाहन ही उनके लिए एकमात्र विकल्प रह गया है, जिनकी संख्या लगभग हर शहर में इस वक्त नाकाफी साबित हो रही है, झांसी में भी। मानवता पर इस गंभीर संकट की घड़ी में झांसी का ‘कलचुरी कलार समाज’ एक अनूठे सेवा कार्य के साथ आगे आया है।
पूर्व सभासद श्री राजबिहारी राय के साथ वरिष्ठ समाजसेवी श्री विष्णु शिवहरे एडवोकेट और श्री रामेश्वर राय एडवोकेट ने समाज के समृद्ध परिवारों के सहयोग से एक शवयात्रा वाहन की व्यवस्था की है जो सर्वसमाज को निःशुल्क सेवा प्रदान करेगा। श्री विष्णु शिवहरे ने शव वाहन की तस्वीर साझा करते हुए शिवहरेवाणी को बताया कि समाजबंधुओं के सहयोग से यह शवयात्रा वाहन अब सेवा के लिए लगभग तैयार है। इसका संचालन कुंज सेवा दल के माध्यम से किया जाएगा। शीघ्र ही इस शव वाहन को सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शव वाहन के संचालन की जिम्मेदारी श्री राजबिहारी राय ने स्वयं ली है जो कुंज सेवा दल के व्यवस्थापक भी हैं। शव वाहन के संचालन के लिए ईंधन, ड्राइवर और मेंटीनेंस जैसे खर्चों को पूरा करने के लिए संगठन के सदस्यों से प्रतिमाह 150 रुपये के योगदान का प्रस्ताव है जिसे वे तिमाही, छहमाही अथवा वार्षिक दान के रूप में भी दे सकते हैं। शव वाहन संचालन के आय-व्यय में पारदर्शिता के लिए शीघ्र ही एक बैंक एकाउंट भी खोला जाएगा। श्री विष्णु शिवहरे ने झांसी के दानदाता समाजबंधुओं की सराहना करते हुए कहा कि शवयात्रा वाहन के लिए आवश्यक धनराशि प्राप्त हो चुकी है, लिहाजा अब धनराशि की जरूरत नहीं है।
बता दें कि झांसी के कलचुरी समाज की ओर से कुंज सेवा दल के माध्यम से पहले भी कई सेवा प्रकल्प चल रहे हैं। मसलन जिला अस्पताल में जनता रसोई का निरंतर संचालन किया जा रहा है जिसमें मरीजों व तीमारदारों समेत जरूरतमंदों को तैयार भोजन दिया जाता है। श्मशान भूमि में कुंज जलसेवा संचालित है। लकड़ी और कंडे ढोने के लिए हैंडट्राली भी कुंज सेवा दल द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा श्मशान भूमि दो डीप फ्रीजर भी समाजबंधुओं द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं जो शव रखने के काम आता है।