जिले में आज से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारम्भ -किराना दुकाने प्रातः 6 बजे से रात्री 8 बजे तक खुलेगी


जिले में षनिवार और रविवार को रहेगा जनता कर्फ्यू

निवाड़ी। मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के परिपालन में निवाड़ी जिले में आज से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है तथा कलेक्टर कार्यालय द्वारा जिला आपदा प्रवन्घन समूह की बैठक में प्राप्त सुझाव के अनुसार 1 जून से 7 जून तक के लिये आदेश जारी किया गया है जिसके तहत जिले में कैमिस्ट सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानें  किराना दुकानें फल और सब्जियों डेयरी दुग्ध केन्द्र आटा चक्की पशु आहार की दुकानें प्रातः 6 बजें से रात्रि 8 बजें तक खुली रहेगी। इसके साथ साथ खाद्य वीज  कृषि यंत्र की दुकानें भी प्रातः 6  से रात्रि 8 तक खुलेगी। इसके साथ साथ जिले में सभी प्रकार के सामानों एवं माल की आवाजाही  विना किसी रोक टोक के जारी रहेगी तथा  मेटीटेन्स सर्विस देने वाले एवं इलैक्ट्रीशियन प्लम्वर मोटर मेकेनिक आई.टी सर्विस प्रोवाईडर आदि के आवागमन पर रोक नही होगी। इसके साथ साथ  बैक वीमा कार्यालय ए.टी.एम प्रारम्भ रहेगे  तथा सम्पूर्ण जिला निवाड़ी में प्रत्येक शानिवार एवं रविवार को जनता कर्फ्यू लागू रहेगा।  जिले में हाट वाजार स्थाई सब्जी वाजार नही खुलेगे। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फल सब्जी का विक्रय हाथ ठेलों के    माध्यम से घर घर जाकर किया जा सकेगा। सभी राजनैतिक खेल मनोंरजन     धार्मिक आयोजन मेले आदि        प्रतिवंधित रहेगे। इसके साथसाथ स्कूल कॉलेज शैक्षाणिक कोचिंग संस्थान भी नही खुलेगे तथा सभी धार्मिक स्थल भी बंद रहेगे। अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 व्यक्तीयों की उपस्थिती रहेगी तथा मृत्यु भोज कार्यक्रम में भी 10 से अधिक व्यक्ती सम्मिलित नही होगे। जिले में आटो रिक्सा का संचालन पूर्ण तय प्रतिवंधित रहेगा तथा विवाह आयोजनों पर भी प्रतिवंध रहेगा। कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश में वताया गया कि अनुमति वाली दुकानों को खोलने वाले दुकानदारों को 3 दिवस के अन्दर स्वय एवं दुकान में कार्यरत कर्मचारीयों सहित परिवारीजनों को कोरोना वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा। दुकानों में गोले वनाकर ग्राहको के मध्य पर्याप्त दूरी रखना होगी तथा मास्क नही लगानें पर दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार दुकान सील करनें की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ साथ सम्पूर्ण जिले में रात्रि 8 बजें से प्रातः 6 बजें तक जनता कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।