स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शिक्षकों ने दी 51 हजार की राशि
निवाड़ी। विकासखंड पृथ्वीपुर अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों ने सराहनीय कार्य करते हुए निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 51 हजार की राशि का चेक आज कलेक्टर आशीष भार्गव को सौंपा। गौरतलब है कि संपूर्ण देश सहित अपने निवाड़ी जिले में अचानक विकराल रूप में आई कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी देखी जा रही थी जिसके चलते पृथ्वीपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों ने 51 हजार की राशि एकत्र की तथा एकत्र की गई राशि का चेक पृथ्वीपुर स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए कलेक्टर आशीष भार्गव को सौंपा। कलेक्टर आशीष भार्गव ने शिक्षकों द्वारा की गई सराहनीय पहल का स्वागत करते हुए राशि देने वाले सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उदित नारायण मिश्रा जिला डीपीसी राजेश पटेरिया शिक्षक अरुण पटेरिया राजीव नायक गिरजा शंकर सूत्रकार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।