सेवा निरबित्त शिक्षिका ने दी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 50 हजार की राशि
निवाड़ी। जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संसाधन जुटाने तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के सार्थक इलाज के लिए आज नगर के वार्ड नंबर 12 में निवासरत सेवा निर्बित शिक्षिका श्रीमती कृष्णा व्यास द्वारा 50 हजार की राशी रेड क्रॉस सोसाइटी निवाड़ी को दी गई थी। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है तथा कोरोना के इलाज में उपयोग आने वाले संसाधनों के अभाव में जिले में कई मरीजों की सांसे रुक चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हुए सेवा निरबित्त शिक्षिका श्रीमती कृष्णा व्यास ने आज प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में 50 हजार की राशि का चेक रेड क्रॉस सोसाइटी को सौंपा। इस अवसर पर तहसीलदार श्री चौरसिया सीएमओ श्री अवस्थी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ श्री मलारिया कोतवाली थाना प्रभारी श्री परिहार सहित श्रीमती कृष्णा व्यास के परिजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रीमती कृष्णा व्यास ने कहा कि आजकल प्रतिदिन ऑक्सीजन एवं अन्य संसाधनों के अभाव में कोरोना संक्रमित मरीजों के दुखद निधन के समाचार प्राप्त हो रहे हैं ऐसे समाचारों को सुनकर मन बहुत दुखी रहता है जिसके चलते आज हमने 50 हजार की राशि रेड क्रॉस सोसाइटी को देकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार थोड़ा सा सहयोग कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किया है।