45 + वाले व्यक्तियों को आज लगेगा कोवैक्सीन का दूसरा डोज

 


45 + वाले व्यक्तियों को आज लगेगा कोवैक्सीन का दूसरा डोज

 निवाड़ी। कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को ब्लॉक अंतर्गत आने वाले छह केंद्रों पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज़  लगाया जाएगा।  खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर सी मलारया ने जानकारी देते हुए बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले जिन व्यक्तियों को कोवैक्सीन का पहला डोज लग चुका है और उनके दूसरे रोज का समय आ चुका है केवल ऐसे ही 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को आज दिनांक 6 मई को को वैक्सीन का दूसरा डोज़  लगाया जाएगा। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी मलारया ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले तथा कोवैक्सीन के दूसरे डोज़  वाले व्यक्तियों को ही आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरिचर,  टेहरका,  धमना,  ओरछा  एवं ग्राम वसोबा  स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा।