डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न, जमकर हुई तारीफे , कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाने के मिले सुझाव

 


डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न, जमकर हुई तारीफे , कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाने के मिले सुझाव

 निवाड़ी। जिले में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्थानीय सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में डिस्टिक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के उपायों पर विचार किया गया। बैठक में कलेक्टर आशीष भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में काफी मदद मिली है जिससे जिले में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखी गई है लेकिन अभी हमने कोरोना से जंग जीती नहीं है।  कलेक्टर आशीष भार्गव ने सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार से कहा कि हमारा जिला अभी भी टीकमगढ़ पर आश्रित है हम शासन से स्वास्थ्य सुविधाओं के संसाधनों की मांग करते  है तो हमें बहुत ही कम संसाधन उपलब्ध हो पाते हैं कलेक्टर श्री  भार्गव की बात पर सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में हम शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री से बात करेंगे और निवाड़ी जिले का सामान सीधा निवाड़ी पहुंचाने का प्रयास करेंगे।  इसके साथ साथ बैठक में एक दूसरे की जमकर तारीफे   करते हुए बैठक में उपस्थित अधिकांश सदस्यों ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 31 मई तक बढ़ाए जाने के सुझाव दिए हालांकि बैठक में कुछ लोगों ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को कुछ समय तक खोले  जाने का भी सुझाव दिया लेकिन अधिकांश लोगों ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि को संपूर्ण बंद के साथ बढ़ाए जाने की बात कही और अब संभवत: डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में मिले  सुझाव के बाद जिले में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है।  बैठक में सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार कलेक्टर आशीष भार्गव पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह अनुविभागीय अधिकारी सुश्री वंदना राजपूत बीएमओ डॉ आर सी मलारया सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेरिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं धर्मगुरु उपस्थित रहे।