कैसे हो, चिंता मत करना, हमारा फोन 24 घंटे खुला रहता है किसी भी तरह की कोई भी जरूरत हो हमें फोन करना"

 " कैसे हो,  चिंता मत करना,  हमारा फोन 24 घंटे खुला रहता है किसी भी तरह की कोई भी जरूरत हो हमें फोन करना"


 विधायक अनिल जैन की यह आवाज सैकड़ों कोरोना मरीजों के लिए बनी संजीवनी

 निवाड़ी।  कोरोना की दूसरी लहर में विधायक अनिल जैन के द्वारा जिस आत्मीय भाव से क्षेत्र के लोगों की हर संभव मदद की गई है उससे विधायक अनिल जैन ने केवल अपनों के हृदय में ही नहीं बल्कि अपने विरोधियों के हृदय में भी जगह बनाई है और आज विधानसभा क्षेत्र में विधायक अनिल जैन का सहयोगी हो या विरोधी हर कोई विधायक जी जैन के द्वारा किए गए जन हितेषी कार्यों की सराहना कर रहा है।  आपको बता दें कि पिछले लगभग दो माह से विधायक अनिल जैन ने सोते,  जागते, उठते,  बैठते केवल एक ही चिंता की है की कोरोना जैसी महामारी में हम कैसे अपने क्षेत्र की जनता की मदद कर सकें। विधायक श्री जैन ने अपने क्षेत्र की जनता की केवल चिंता ही नहीं की बल्कि कई ऐसे लोगों की मदद भी की है जो कोरोना जैसी महामारी में अपना सब कुछ खोते जा रहे थे कई ऐसे परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाई हैं जिनको उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं का पाना एक सपना लगता था।  विधायक श्री जैन ने ऐसे परिवारों की हर संभव मदद कर उनके परिवार में खुशियां लौटाई हैं इतना ही नहीं विधायक अनिल जैन के द्वारा प्रत्येक कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार मैं फोन करके मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है और दूरभाष पर विधायक अनिल जैन की यहआवाज की " कैसे हो, चिंता मत करना हमारा फोन 24 घंटे खुला रहता है किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो दिन रात की परवाह किए बिना हमें फोन करना हम हर संभव मदद करेंगे " विधायक अनिल जैन की यह आवाज क्षेत्र के कई परिवारों में संजीवनी बूटी का काम कर रही है। विधायक अनिल जैन की यह आवाज सुनकर कई कोरोना संक्रमित मरीजों को संबल मिला है और कई ऐसे परिवार हैं जो अभिभावक के रूप में विधायक अनिल जैन को पाकर गर्व महसूस कर रहे हैं।  विधायक अनिल जैन के द्वारा की जा रही जन सेवा ने एक सच्चे जन हितेषी की परिभाषा को साकार किया है तथा विधायक अनिल जैन के रूप में एक सच्चे जनसेवक को पाकर क्षेत्र की जनता अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है।