जिले के प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न, सप्ताह में 2 दिन रह सकता है लॉकडाउन

 


जिले के प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न, सप्ताह में 2 दिन रह सकता है लॉकडाउन

 निवाड़ी। जिले में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा की गई।  बैठक में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों द्वारा बताया गया कि जिले में कोरोना संक्रमण की गति धीमी हुई है लेकिन अभी हमने कोरोना पर विजय प्राप्त नहीं की है इसलिए अभी भी सावधानी रखने की आवश्यकता है जिसके लिए एक  जून से प्रारंभ हो रहे अनलॉक की प्रक्रिया में खुली छूट ना देते हुए सप्ताह में दो  दिन का लॉक डाउन रखा जाए तथा सेंपलिंग एवं वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को सतत रूप से जारी रखा जाए।  बैठक में कलेक्टर आशीष भार्गव ने प्रभारी मंत्री को जिले की कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि मैं स्वयं एवं हमारे प्रशासनिक अधिकारी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं तथा ग्रामीण जनों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं इसके साथ-साथ कलेक्टर आशीष भार्गव ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान महिलाओं को वैक्सीनेशन के लिए दी जा रही समझाइस के दौरान होने वाली अनर्गल वार्तालाप की जानकारी भी प्रभारी मंत्री को दी। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिए गए कि जिले को पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त करने के लिए जिले की सीमाओं पर लगाए गए नाके सतत रूप से लगे रहे तथा कोरोना की जांच भी निरंतर चलती रहे इसके साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने सुझाव देते हुए कहा कि अभी खतरा टला नहीं है जिसके लिए मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्यवाही भी निरंतर की जाए।  बैठक में प्रभारी मंत्री जी धाकड़ ने कहा कि जनप्रतिनिधि ग्रामों में जाकर ग्रामीण जनों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें तथा आवश्यक होने पर सप्ताह में दो  दिन का लॉक डाउन जारी रखें। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देश एवं जनप्रतिनिधियों के सुझाव के बाद ऐसा माना जा रहा है कि एक  जून से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद सप्ताह में 2 दिन गुरुवार एवं रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन किया जा सकता है। बैठक में प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ विधायक अनिल जैन सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेरिया भाजपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश आयाची  सहित भाजपा के कई जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर आशीष भार्गव के साथ जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अपर कलेक्टर एसके अहिरवार  द्वारा किया गया।