18 + को आज निवाड़ी में लगेगी कोवैक्सीन पृथ्वीपुर में लगेगी कोबीशील्ड
निवाड़ी। जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13 मई को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को जिले में 8 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी मलारया ने बताया कि आज दिनांक 13 मई को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निवाड़ी स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कोवैक्सीन का डोज लगाया जाएगा तथा पृथ्वीपुर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोबीशील्ड का डोज लगाया जाएगा इसके साथ साथ 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निवाड़ी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में तथा स्वास्थ्य केंद्र ओरछा, स्वास्थ्य केंद्र टेहरका एवं पृथ्वीपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में कोबीशील्ड का डोज लगाया जाएगा तथा स्वास्थ्य केंद्र तरिचर कलां में एवं स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर के रूम नंबर 1 में कोवैक्सीन का डोज लगाया जाएगा।