कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से हो रहा पालन

 


अति आवश्यक कार्य होने पर ही आने दिया जा रहा बाजार में

 निवाड़ी।  जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है जिसका जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में सख्ती से पालन कराया जा रहा है जिला मुख्यालय पर लागू कोरोना कर्फ्यू  के दौरान बाजार में घूम रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाजार में आने दिया जा रहा है जबकि बिना किसी कार्य के अनावश्यक बाजार में घूम रहे लोगों को घर वापस भेजा जा रहा है।  जिला मुख्यालय स्थित टैक्सी स्टैंड पर आज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शैलेंद्र श्रीवास्तव ने काफी समय खड़े रहकर वहां से गुजरने वाले लोगों से पूछताछ की तथा अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोगों को निकलने दिया जबकि बिना किसी कार्य के केवल बाजार में घूमने निकले लोगों को वापस घर भेज कर कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया। इस अवसर पर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार सहित कई पुलिस आरक्षक उपस्थित रहे.