रामराजा हॉस्पिटल में कोविड के गम्भीर मरीजो का नही हो पा रहा इलाज।

 हॉस्पिटल में वेंटिलेटर एवम विशेषज्ञ चिकित्सको का अभाव




 ओरछा---रामराजा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को कोविड केयर सेंटर के रूप में प्रारंभ किया गया है अभी यहां कोविड के गंभीर मरीजों के उपचार की व्यवस्था नहीं है निवाड़ी कलेक्टर आशीष भार्गव एवं टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की पहल पर म.प्र. सरकार ने ओरछा-झांसी मार्ग पर स्थित रामराजा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल को कोविड केयर सेंटर के रूप में टेक ओवर किया है। यहां वर्तमान में कोविड के गंभीर मरीजों के उपचार की कोई व्यवस्था नहीं है। टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुये स्वास्थ्य हित में कोरोना के सामान्य मरीजों के लिये इस हॉस्पिटल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इस हॉस्पिटल में वर्तमान में सिर्फ शासन द्वारा रेफर किये गये कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है तथा कुछ मरीजों के लिये आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था भी उपलब्ध है। वर्तमान में रामराजा हॉस्पिटल में वेंटिलेटर या अन्य कोई उपचार की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हैं न ही विशेषज्ञ चिकित्सक हैं।

 शासन ने लोगों को समझाईश दी गई है कि सुपर स्पेशलिटी रामराजा हॉस्पिटल में कोई भी पेशेंट सीधे इलाज के लिये नहीं आये क्योंकि यहां कोविड के गंभीर मरीजों के उपचार की कोई व्यवस्था नहीं है।यहाँ बताते चले कि इस हॉस्पिटल को बन्द हुये करीब दो साल हो चुके थे ऐसे में इस हॉस्पिटल में जो आधुनिक संसाधन थे वह भी बन्द पड़े हुये है जिनमे काम चल रहा है इसलिये यहाँ अभी कोविड के गम्भीर मरीजो का इलाज नही हो पा रहा है।