म प्र के मरीजो को 200 बेड एवम उ प्र के मरीजो को 100 बेड की व्यवस्था की गई।
ओरछा---ओरछा तिगैला पर स्थित रामराजा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल दो साल बाद फिर से कोविड मरीजो के इलाज के लिये शुरू हो गया है रविवार को करीव दस मरीजो को टीकमगढ़ से एम्बुलेंस के द्वारा यहाँ लाया गया और तत्काल उनका इलाज शुरू हो गया है करीव 300 बेड के इस अत्याधुनिक हॉस्पिटल में अभी उ प्र एवम मध्यप्रदेश के मरीजो का सयुक्त इलाज किया जायेगा जिसमे 200 बेड मध्यप्रदेश के मरीजो के लिये एवम 100 बेड उत्तरप्रदेश के मरीजो के लिये सुरक्षित किये गये है इस अस्पताल में भर्ती मरीजो का इलाज के लिये डॉक्टरों की सयुक्त टीमें करेगी। गौरतलब हो कि समूचे बुंदेलखंड में कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुये इस बन्द पड़े रामराजा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है इस हॉस्पिटल को कोविड मरीजो के इलाज के लिये खोले जाने की बात 16 अप्रैल को जिले के कोविड प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ की ओरछा में समीक्षा बैठक के दौरान उठी थी इस पर प्रभारी मंत्री ने निबाड़ी कलेक्टर को निर्देशित कर इस सम्बंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर इस अस्पताल को कोविड काल के लिये अधिग्रहण करने को कहा था इसके साथ ही निबाड़ी विधायक अनिल जैन एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने इसको कोविड मरीजो के लिये खोले जाने के लिये काफी प्रयास किये साथ ही झांसी जिला प्रशासन ने भी इसके लिये प्रमुख भूमिका निबाही तब जाकर यह हॉस्पिटल में कोविड मरीजो की सेवा शुरू हुई रविवार को करीव दस मरीजो को टीकमगढ़ से यहाँ लाया गया और इलाज शुरू हो गया है।