अस्थाई जेल में बंद रखकर कराया कोरोना कर्फ्यू का पालन
निवाड़ी। कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शैलेंद्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय पर जिले की सीमाओं पर तथा नगर में कई स्थानों पर चेक पोस्ट बनाकर कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है सभी चेक पोस्टों पर अनावश्यक रूप से घर से निकलने पर पूछताछ हो रही है तथा कड़ाई के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराते हुए थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार एवं रक्षित निरीक्षक बृहस्पति कुमार साकेत ने आज बेवजह घर से निकलने वाले लगभग एक दर्जन लोगों को लगभग दो घंटे तक अस्थाई जेल में बंद रखा तथा 2 घंटे के बाद सभी को कोरोना कर्फ्यू का पालन करने अनावश्यक रूप से घर से ना निकालने चेहरे पर मास्क लगाने की शपथ दिलाकर घर वापस भेजा।