सकारात्मकता - लगभग 65 वर्षीय दंपती ने घर में अकेले रहकर जीत ली कोरोना से जंग


 मन के हारे हार है मन के जीते जीत का दिया संदेश

 निवाड़ी।  जिले में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के संक्रमण के चलते जहां एक और नकारात्मक समाचार चारों ओर से प्राप्त हो रहे हैं वही जिला मुख्यालय पर निवासरत लगभग 65 वर्षीय दंपत्तिने घर में ही अकेले रहकर कोरोना को हराकर मन के हारे हार है मन के जीते जीत का सकारात्मक संदेश दिया है। गौरतलब है कि दिनांक 14 अप्रैल को जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 10 में निवासरत सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती उर्मिला गुप्ता एवं उनके पति अशोक गुप्ता की कोरोना  रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तथा रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों लोग अपने घर में अकेले ही रहे थे और एक दूसरे का सहारा बने थे और इसी  बीच श्रीमती उर्मिला गुप्ता की पुत्रवधू भी झांसी में रहते हुए कोरोना  संक्रमित हुई थी ऐसे में श्रीमती उर्मिला गुप्ता ने एवं उनके पति अशोक गुप्ता ने एक दूसरे को संबल प्रदान करते हुए पुत्रवधू के स्वास्थ्य की भी चिंता घर में रहकर की और हर संभव सहायता अपने आप को घर में ही आइसोलेट करते हुए पुत्रवधू को प्रदान की लेकिन हिम्मत नहीं हारी  और आज इसी  हिम्मत का नतीजा है कि श्रीमती उर्मिला गुप्ता एवं उनके पति अशोक गुप्ता ने घर में रहकर ही कोरोना से जंग जीत ली है और उनकी पुत्रवधू ने भी झांसी में निजी चिकित्सालय में चल रहे  इलाज के चलते कोरोना से जंग जीत ली है कोरोना से जंग जीतने के बाद श्रीमती उर्मिला गुप्ता के घर आकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें होम  आइसोलेशन की समय अवधि पूर्ण होने का संदेश दिया तथा  घर में रहकर ही कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कोरोना संक्रमित मरीजों को अपना संदेश देते हुए श्रीमती गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज हिम्मत ना हारे कोरोना का मुकाबला सकारात्मक सोच के साथ करें। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के दौरान हमारे क्षेत्र के विधायक अनिल जैन ने भी दूरभाष पर हमारा हालचाल जाना और अपने क्षेत्र के विधायक से फोन पर बात करके हमें संबल मिला इसके साथ-साथ नगर में ही निवासरत हमारे  परिवारी जनों एवं सगे संबंधियों ने भी फोन पर हमें संबल प्रदान किया इसके साथ-साथ हमें स्वास्थ्य विभाग का भी पूरा सहयोग मिला जिसके चलते आज हम कोरोना से जंग जीत सके हैं श्रीमती गुप्ता ने कहा कि मन के हारे हार है मन के जीते जीत इसलिए आप सभी लोग सकारात्मक सोच के साथ अपना मनोबल बनाए रखें हम सभी मिलकर कोरोना  को हराएंगे।