ओरछा---निबाड़ी एवम टीकमगढ़ जिलों में कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या के चलते कही ऑक्सीजन गैस की कमी ना हो इसके लिये निबाड़ी कलेक्टर आशीष भार्गव काफी सजग बने हुये है हालही में कलेक्टर आशीष भार्गव को जानकारी मिली कि प्रतापपुरा उधोग क्षैत्र में स्थित गुप्ता न्यूमेटिक्स ऑक्सीजन प्लांट है जो ऑक्सीजन गैस सिलेंडर बना रहा है जानकारी मिलते ही एक टीम गठित की जिसमे
तहसीलदार संदीप शर्मा ओरछा थाना प्रभारी प्रवीण पाठक नाराई चौकी संजय शर्मा पटवारी अभिषेक यादव पटवारी रंजीत राय को शामिल कर फेक्ट्री पहुँचाया गया।जब यह टीम मौके पर पहुँची तो उस फेक्ट्री के अंदर झांसी जिला प्रशासन के अधिकारी बैठे हुये थे और सिलेंडर तैयार करबाकर झांसी कोविड सेंटरों पर भेज रहे थे जब निबाड़ी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 50-60 सिलेंडर देने की बात कही तो झांसी जिला प्रशासन के अधिकारी एवम फेक्ट्री संचालक तैयार नही हुआ इस पूरे मामले से निबाड़ी प्रशासन की टीम ने कलेक्टर आशीष भार्गव को अवगत कराया इस पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये कलेक्टर आशीष भार्गव ने झांसी जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत कर अभी आवश्यकतानुसार 50-60 सिलेंडर देने की बात कही काफी नानुकुर के बाद सहमति बन गई और 60 गैस सिलेण्डर मिल गये जिसमे 48 टीकमगढ़ ओर 12 निबाड़ी जिले के लिये रखे गये सूत्रों की मानो तो यह भी सहमति बन गई कि आगे भी अबश्यकतानुसार मिलते रहेंगे।
।झांसी प्रशासन उपलब्ध करा रहा लिकवर ऑक्सीजन।
सूत्रों की माने तो प्रतापपुरा में स्थित ऑक्सीजन गैस प्लांट बन्द था लेकिन कोरोना के बढ़ते मरीजो ओर गैस की किल्लत को ध्यान में रख झांसी जिला प्रशासन ने इस गैस प्लांट के संचालक जो झांसी का ही निवासी है उससे सम्पर्क कर इस प्लांट को चालू कराने का दबाव बनाकर इस प्लांट में लगने बाला कच्चा माल लिकवर ऑक्सीजन उपलब्ध करा कर गैस तैयार कर उसे झांसी के कोविड सेंटरों पर भेजी जा रही थी चुपचुप तरीके से चल रहे इस खेल की जानकारी निबाड़ी कलेक्टर को मिली तो उन्होंने एक टीम गठित कर इस प्लांट से बनने बाली गैस को निबाड़ी एवम टीकमगढ़ जिले में देने की बात कही लेकिन जब झांसी जिला प्रशासन कच्चा मटेरियल उपलब्ध करा रहा था तो वहाँ तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी ने गैस देने से मना की तो इस टीम के अधिकारी ने इस गैस प्लांट को बन्द करने की धमकी भी दे डाली तब जाकर बात बनी और आपसी सहमति बन गई कि जब जरूरत होगी गैस सिलेंडर मिलते रहेंगे।