।अब महिलाये अपनी शिकायत ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क में दर्ज करा सकेगी।
ओरछा---महिलाओं पर ऐसे अपराध जिनकी वह शिकायत थानों में ना कर उन अपराधों को सहकर चुप रहती है इस तरह के अपराधों को ध्यान में रख सरकार की मंशानुसार पुलिस मुख्यालय के निर्देशन से प्रदेश भर में 700 ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क बनाये गये है जिसमे निबाड़ी जिले में तीन जगह चिन्हित किये गये है जिसमे ओरछा निबाड़ी पृथ्वीपुर आदि है इन ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का 31 मार्च को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस श्री प्रकाश श्रीवस्तब करेंगे इस मौके पर प्रदेश भर के 700 ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क के अधिकारी ऑनलाइन रहेगे इस तरह की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम ओरछा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने दी श्री सिंह ने बताया कि महिलाओं पर किसी भी तरह के अत्याचार हो वह अब वेझिझक ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क में जाकर अपनी पूरी घटना बता सकेगी इस हेल्प डेस्क पर सत्तर प्रतिशत महिलाये होगी महिला इस्पेक्टर महिला हेडकांस्टेबिल या महिला आरक्षक ही इन पीड़ित महिलाओं की शिकायत सुनकर जांच करेगी और फिर उन अपराधों पर कार्यवाही करायेगी इसके साथ ही हेल्प लाइन 1098 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है इससे महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा होगा इसमें ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया जायेगा जहाँ मनचले रहते है और वह महिलाओं को गंदे कमेंट करके परेशान करते है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन मनचलों पर कार्यवाही भी की जायेगी ।।