भाजपा नेताओं ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन



 निवाड़ी - जनपद क्षेत्र निवाड़ी अंतर्गत आने वाले  ग्राम सेंदरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका समापन बीते रोज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित राय एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची की उपस्थिति में किया गया।  समापन अवसर पर पहुंचे भाजपा नेता अमित राय ने प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेल रही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया  तथा दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर भाजपा नेता अमित राय ने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है हार से हमें निराश ना हो कर और अधिक तैयारी के साथ आने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है।  टूर्नामेंट के समापन पर विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को भाजपा नेताओं द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ग्राम के कई गणमान्य नागरिक सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे तथा आयोजन समिति द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।