निवाड़ी- राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी खजुराहो के निर्माण का कार्य पीएनसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी द्वारा तिगेला पर बनने वाली सर्विस रोड की चौड़ाई अपने फायदे के लिए साडे 7 मीटर से घटाकर साडे 5 मीटर कर दी है इतना ही नहीं सूत्रों से मिल रही सूचनाओं के अनुसार सड़क निर्माण करने वाली कंपनी और प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बहुत बड़ा आपसी तालमेल होने की वजह से प्रशासन ने भी सर्विस रोड की चौड़ाई कम कर दिए जाने पर मुहर लगा दी है और शायद इसी आपसी तालमेल का परिणाम है कि सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाए जाने को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखने के बाद भी कंपनी द्वारा सड़क की चौड़ाई 1 इंच भी नहीं बढ़ाई गई इसके साथ-साथ तिगेला स्थित दुकानदारों सहित कई तिगेला निवासियों ने सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाए जाने को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा लेकिन जनता की जायज मांग को नजरअंदाज कर कंपनी द्वारा साडे 5 मीटर की सर्विस रोड का काम आज प्रारंभ किया तो तिगेला स्थित दुकानदारों ने सड़क पर आकर सर्विस रोड की चौड़ाई कम किए जाने का विरोध किया और सर्विस रोड की चौड़ाई साढ़े 7 मीटर किए जाने की मांग करते हुए सड़क पर नारेबाजी करते हुए कंपनी द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण के कार्य को बंद कराया। सड़क पर दुकानदारों द्वारा प्रदर्शन किए जाने की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी तिगेला पहुंचे जहां सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाए जाने की मांग कर रहे दुकानदारों से चर्चा की हालांकि चर्चा का कोई ठोस हल नहीं निकला क्योंकि बड़े स्तर पर प्रशासन एवं कंपनी का तालमेल बहुत ही घनिष्ट बताया जा रहा है। तहसीलदार स्तर के छोटे अधिकारी केवल समझाइश देने के लिए आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं। जबकि कंपनी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के तालमेल के अनुसार ही कार्य किया जाता है और आज भी ऐसा ही हुआ। कंपनी द्वारा सर्विस रोड की चौड़ाई साढ़े 7 मीटर से घटाकर साढ़े 5 मीटर कर दी गई है जबकि कहीं-कहीं चौड़ाई केवल 5 मीटर ही की जा रही है जिससे भविष्य में तिगेला स्थित दुकानदारों को भारी परेशानी होने वाली है। कंपनी साडे 7 मीटर की चौड़ाई वाली सर्विस रोड को साढ़े 5 करके चली जाएगी तथा कंपनी से तालमेल करने वाले वरिष्ठ अधिकारी भी चले जाएंगे केवल रह जाएंगे तिगेला वासी जो सर्विस रोड की चौड़ाई कम होने से रोज लगने वाले जाम की स्थिति से परेशान होंगे और इसी समस्या से परेशान होकर तिगेला स्थित दुकानदारों सहित तिगेला निवासियों ने आज सर्विस रोड की चौड़ाई यथावत साढ़े 7 मीटर किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया।
रोज लगेगा जाम
सर्विस रोड की चौड़ाई कम होने से तिगेला पर रोज जाम लगेगा दुकानदारों को परेशानी होगी। टीकमगढ़ से आने वाले वाहन और टीकमगढ़ की ओर जाने वाले बाहन इसी सर्विस रोड से निकलेंगे और दोनों ओर से आने वाले वाहनों से तिगेला बाजार पर जाम की स्थिति बनेगी तथा बड़े बड़े भारी वाहनों को मोड़ने के लिए भी सर्विस रोड कम चौड़ी होने से मुश्किल होगी इसके साथ-साथ वर्ष में 3 महीने के लिए ओरछा रोड बंद रहता है इसके चलते सभी तरह के वाहन इसी सर्विस रोड से होते हुए झांसी पहुंचेंगे जब इतने अधिक वाहन इस सर्विस रोड से निकलेंगे तो निश्चित रूप से सर्विस रोड की चौड़ाई कम होने की वजह से रोड पर जाम की स्थिति बनेगी और तिगेला स्थित दुकानदारों को परेशानी होगी। फिलहाल तिगेला निवासियों एवं दुकानदारों की समस्या का हल होते नहीं दिख रहा है