हिंदू महासंघके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रामराजा सरकार के चरणो में टेका मत्था (ओरछा-) गुरुवार को हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम सिंघल भाई जी महाराज ने श्रीरामराजा मन्दिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य आन बान शान के लिए कार्य करना गौ माता को हर प्रकार से संरक्षण प्राप्त करवाना, गौ माता को उनका राष्ट्र माता का दर्जा दिलवाना उसके अलावा हमें अपने भारत देश को अपनी संस्कृति की रक्षा करना है समाज में जो जातिवाद और छुआछूत जैसी बीमारिया फैल चुकी हैं उनका हर प्रकार से अंत करना है।इस दिशा में कई कदम उठाएं जा रहे है जैसे एक अभियान हमारा बहुत तेजी से चल रहा है हिंदू राष्ट्र एक संकल्प हमारा उद्देश है कि भारत देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाना है क्योंकि जहां बहुमुल्य संख्या में हिन्दू रहते हो उस राष्ट्र को हमको हिंदू राष्ट्र को स्थापित करना हैं इसके लिए कई अभियान भी चल हैं और गौ को संरक्षित करने के लिए गौ आधारित कृषि अभियान चल रहा है क्योंकि जब किसान के खूंटे पर गाय रहेगी।तभी गायों का संरक्षण हो सकता है हम अपने संगठन के उद्देश्यों के सम्बंध से सरकार से बात कर चुके हैं ।हम संगठन के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचा रहे।जिसके लिये राज्य सरकारों से काफी सहयोग प्राप्त हो रहा हैं। इस मौके पर भाजपा नेता अंशुमान मिश्रा , अमित संज्ञा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश नायक रोहित जी महाराज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।