पुलिस के चेकिंग अभियान से आबारगर्दी पर लगी रोक
ओरछा--पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के निर्देशन से अपराधियो पर नकेल कसने के लिये समय समय पर थाना एवम चौकी पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र में चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान से लोगो को घर से निकलते समय वाहनों के कागजात हेलमेट की याद आने लगी है जो लोग अब भी लापरवाही करते है उनके चालान बनाकर आगे से नियमानुसार वाहन चलाने की समझाइश दी जा रही है इसी क्रम में ओरछा थानाक्षैत्र में ए एस आई लीलाधर तिवारी की टीम द्वारा झांसी ओरछा मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है तो वही नाराई चौकी प्रभारी गौरव राजौरिया प्रधान आरक्षक जगदीश मिश्रा आरक्षक अखिलेश नगाइच आरक्षक विवेक पूरी की टीम द्वारा ओरछा तिगैला पर वाहन चेकिंग समय समय पर लगातार किये जाने से दो पहिया वाहन चालक जो वगैर हेलमेट लगाये दो पहिया वाहनों से फर्राटे मारते फिरते है उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही कर आगे से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की समझाइश दी जा रही है वही ऐसे आवारा लोग जो फ्री टाइम में ओरछा आकर मटरगस्ती करते है उनको भी इस चेकिंग अभियान से डर लगने लगा है कि कही वह चेकिंग अभियान की चपेट में ना जाये इस बजह से इस आवारागर्दी करने बालो पर रोक लग रही है वही चालानी कार्यवाही से राजस्व की प्राप्ति हो रही है।