मास्क नही लगानें पर नगरीय निकाय अमले के साथ पुलिस ने कॉटे चालान
निवाड़ी। रोकों टोको अभियान के तहत आज निवाड़ी तिगैला तथा नगर के अम्बेड़कर तिराहें पर नगरीय निकाय के अमले के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क नही लगायें जानें पर चालानी कार्यवाही की गयी। निवाड़ी तिगैला पर नगरीय निकाय के अमले द्वारा विना मास्क के निकले रहे वाहन चालकों को रोककर उन्हे मास्क लगानें की हिदायत देते हयुें चालान कॉटे तथा चालान के साथ मास्क भी वॉटे इसी तरह नगर के अम्बेड़कर तिराहें पर भी चालानी कार्यवाही की गयी तथा दौनों स्थानों पर दो दर्जन से अधिक चालान काटकर मास्क वॉटे गये। चालानी कार्यवाही में उपनिरीक्षक शिवम राजावत वालचन्द्र कोरी सहित नगरीय निकाय का अमला उपस्थित रहॉ।