निवाड़ी- गहोई समाज के गौरव एवं साहित्य जगत के लिए आदर्श माने जाने वाले राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर के वार्ड नंबर 8 में स्थित गहोई समाज के मंदिर श्री लखन लाल जी महाराज मंदिर में बड़े ही सूक्ष्म रूप से मनाई गई। गौरतलब है कि इसके पहले नगर के गहोई समाज द्वारा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर प्रभात फेरी निकाली जाकर बड़े ही धूमधाम के साथ जयंती मनाई जाती थी लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए गहोई समाज द्वारा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती सूक्ष्म रूप से मनाते हुए राष्ट्रकवि के चित्र पर माल्यार्पण कर सामाजिक बंधुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर गहोई समाज के अध्यक्ष डॉक्टर मैथिलीशरण गुप्ता धीरेंद्र गुप्ता अरविंद रेजा राजुल शेखर राकेश गुप्ता सुभाष गुप्ता बॉबी नगर सेठ विनीत रेजा एवं परशुराम गुप्ता सहित कुछ ही सामाजिक लोग उपस्थित रहे।