निवाड़ी। आज रक्षावन्धन त्योहार के दिन भी प्रशासन द्वारा किल कोरोना एवं रोको टोकों अभियान चलाया गया जिसके तहत निवाड़ी तिगैला पर निकलने वाले राहगीरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी तथा विना मास्क लगायें राहगीरों के चालन कॉटे गये। उपनिरीक्षक शिवम राजावत ने वताया कि तिगैला पर आज डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारीकी उपस्थिती में एवं पुलिस प्रशासन तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अवस्थी के निर्देशन में नगरीय निकाय के अमले के साथ वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मास्क नही लगनें वाले लगभग 51 राहीगरों पर चालानी कार्यवाही करते हुयें 5100 रूप्यें समन शुल्क वसूल किया गया तथा चालान के साथ मास्क का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक शिवम राजावत वालचन्द्र कोरी सहित पुलिस प्रशासन एवं नगरीय निकाय का अमला उपस्थित रहॉ।