निवाड़ी- कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा दिनांक 29 जून से 2 जुलाई तक के लिए निवाड़ी नगर में संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था इसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित शांति समिति की बैठक में कांग्रेसी नेता मनोहर सिंह यादव द्वारा दिए गए सुझाव के चलते अनुविभागीय दंडाधिकारी सुश्री वंदना राजपूत द्वारा निवाड़ी में लोक डाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 अगस्त तक कर दिया गया था इसके साथ साथ राखी विक्रेताओं के लिए नवीन कृषि उपज मंडी मैं राखी के विक्रय के लिए स्थान चिन्हित कर दिया गया था हालांकि प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान पर कोई भी राखी विक्रेता राखी बेचने नहीं पहुंचा और आज रक्षाबंधन के ही दिन राखी विक्रेताओं ने बाजार स्थित अपनी-अपनी दुकानें खोलकर राखी बेचना प्रारंभ कर दिया जिसकी देखा देखी कुछ किराना के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें खोल ली और धीरे-धीरे बाजार में मिठाई की दुकानें भी सजने लगी। प्रशासन को जब बाजार खुलने की सूचना मिली तो प्रशासनिक अधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ बाजार में पहुंचे और बाजार बंद कराया।
दुकानदारों ने किया बाजार बंद का विरोध
रक्षाबंधन त्योहार पर प्रशासन द्वारा बाजार बंद कराने का दुकानदारों ने आज विरोध किया। दुकानदारों के विरोध के चलते तहसीलदार शिवदयाल प्रजापति थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह वर्मा अपने पुलिस अमले एवं नगरीय निकाय के अमले के साथ बाजार में पहुंचे जहां भारी भरकम प्रशासनिक अमले को देखकर सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर ली लेकिन जब प्रशासनिक अमला सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं को हटाने पहुंचा तो व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कुछ व्यापारियों ने प्रशासनिक अमले से दुकानें खोलने की मांग की जिस पर तहसीलदार ने व्यापारियों से अपनी मांग को लेकर कलेक्टर से बात करने की बात कही और इसी बात को लेकर दुकानदार भड़क गए तथा विधायक निवास के सामने ही व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी जो काफी देर तक होती रही। इसके बाद दुकानदारों ने कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह से भी त्यौहार पर बाजार खोलने को लेकर दूरभाष पर चर्चा की लेकिन दुकानदारों को बाजार खोलने की अनुमति नहीं मिली जिसके चलते बाजार में कुछ दुकानदार ने छुप-छुपकर राखी एवं अन्य त्योहारी सामान बेचते रहे।
विधायक से मिले दुकानदार-
रक्षाबंधन के त्यौहार पर प्रशासन द्वारा बाजार बंद कराए जाने को लेकर अधिकांश दुकानदार आज विधायक निवास पर पहुंचे जहां दुकानदारों ने विधायक अनिल जैन के समक्ष अपनी मांग रखते हुए त्यौहार के दिन बाजार को खोलने की मांग रखी। विधायक अनिल जैन ने भी दुकानदारों की बात को ध्यान से सुनते हुए दुकानदारों से कहा कि वर्तमान समय महामारी का है इसमें पहले बचाव आवश्यक है लेकिन फिर भी मैं प्रशासनिक अधिकारियों से बाजार खोलने को लेकर चर्चा करता हूं तथा प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा होने के बाद ही आपको अवगत करूंगा।