रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रेक्टर को पुलिस ने पकडा

निवाड़ी। थाना कोतवाली पुलिस ने आज नगर में रेत aका अवैध परिवहन कर रहे टेªक्टर को पकड़नें में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी नरेन्द्र वर्मा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि जिला मुख्यालय के मातन मुहल्ला में एक टेक्टर द्वारा रेत का परिवहन किया जा रहॉ है। सूचना मिलतें ही पुलिस टीम मौके पर पहुची जहॉ आयशर टेक्टर ट्राली क्रमांक एम.पी 36 ए.ए 4895 द्वारा रेत के सवंध में दस्तावेज मॉगे तों टेक्टर चालक प्रेम अहिरवार पिता श्यामलाल अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी मातन मुहल्ला निवाड़ी द्वारा रेत के सवंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जा सका। जिसके चलतें रेत का अवैध परिवहन करते पाये जानें पर आरोपी का कृत्य खनिज  अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया गया। पुलिस टीम द्वारा रेत का परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ट्राली को थाने में सुरक्षित रखवाकर खनिज अधिनियंम के तहत कार्यवाहंी हेतू खनिज        अधिकारी को सौप दिया।