नगरीय प्रशासन ने दिखाई सख्ती,मास्क नही लगाने पर किये चालान


निवाड़ी। निवाड़ी जिला भी अव कोरोना संक्रमित होने के बाद जिले में प्रशासनिक हलचल तेज दिख रही है। निवाड़ी जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जहॉ आज आपदा प्रवन्धन समिति की बैठक में वाजार सहित जिले  के धार्मिक स्थल के खुलनें पर पावंदी लगायें जानें पर विचार किया गया वही  आज नगरीय प्रशासन ने भी पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जिला मुख्यालय पर वाजार में सख्ती दिखाते हुयें वाजार में विना मास्क लगायें घूम रहे लोगों के मौके पर ही चालान काटे। सी.एम.ओं दिनेश तिवारी एवं थाना प्रभारी अंकित दुबे ने वताया कि अव प्रतिदिन विना  मास्क लगायें लोगों को मास्क लगायें जानें की हिदायत देने के साथ साथ सौ रूपयें का चालान काटा जायेंगा और दूसरी वार भी विना मास्क लगायें कोई मिलता है तों पॉच सौ रूपयें का चालान कॉटा जायेगा। इस अवसर पर अश्वनी नायक वालचन्द्र कोरी सहित नगरीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का अधिकांश अमला उपस्थित रहॉ।