एक वार फिर से लॉक डाउन लागू होने की अफवाह से वाजार में आवश्यक वस्तुओ के साथ साथ गुटखा एवं तम्वाकू की जमाखोरी हुई प्रारम्भ

निवाड़ी। देश की राजधानी दिल्ली सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में वढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुयें सम्पूर्ण देश के साथ साथ मध्यप्रदेश में भी एक वार पुनः सम्पूर्ण लॉक डाउन होने की अफवाह सम्पूर्ण प्रदेश के साथ साथ निवाड़ी जिले में तेजी से फैल रही है गौरतलव है कि अभी तक मध्यप्रदेश के 52 जिलो में 51 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित थे केवल निवाड़ी जिला ही कोरोना के संक्रमण से वचा हुआ था लेकिन अव निवाड़ी में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में ईजाफा देखा जा रहॉ है जिसके चलतें निवाड़ी जिला प्रशासन ने     धार्मिक स्थल एक वार फिर बन्द किये है और वाजार के खुलनें के समय में भी कटौती की है। इसके साथ साथ सप्ताह में एक दिन वाजार बन्द का भी निश्चिय किया है। एैसा भी माना जा रहॉ है कि यदि जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तीयों की सख्ंया वढ़ती है तों जिले में एक वार फिर लॉक डाउन जैसे  हालत वन सकते है। 
जमाखोरी करने वाले हुयें सक्रिय
दिनांक 25 मार्च से 31 मई तक लाूग रहे लॉक डाउन में एैसा देखा गया था कि वाजार में आवश्यक वस्तुओं के साथ साथ गुटखा तम्वाकू की कमी हो गयी थी जिसकें चलतें आवश्यक वस्तुओं सहित गुटखा एवं तम्वाकू की जमकर कालावाजारी प्रारम्भ हुई थी जिसको प्रशासन भी नही रोक पाया था। एक वार फिर एैसे ही लॉक डाउन की अफवाह फैली है जिसके चलतें निवाड़ी जिला मुख्यालय पर अभी से गुटखा तम्वाकू के साथ साथ आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी प्रारम्भ हो गयी है जिला मुख्यालय पर किराना सामान का बड़ा व्यापार करनें वाले तथा गुटखा एवं तम्वाकू का थोक व्यापार करनें वाले व्यापारीयों ने अभी से गुटखा तम्वाकू सहित आवश्यक वस्तुओं की जमाखेरी प्रारम्भ कर दी है जिससे यदि लॉक डाउन जैसी स्थित निवाड़ी में वनती है तों आवश्यक वस्तुओं सहित गुटखा एवं तम्वााकू के जमाखोर इन वस्तुओं पर भारी मुनाफा कमा सकेगे।