आवारा लोगो के आने पर रोक लगाने के लिये पुलिस चेकिंग की मांग

मन्दिर एवम पर्यटक स्थल बन्द फिर भी आ रहे आवारागिर्दी करने बाले लोग

ओरछा---कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी के चलते सरकार द्वारा देश के सभी धार्मिक स्थल एवम पर्यटक स्थलों को बंद कर रखा है ताकि कोरोना की इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।सरकार के निर्देश के बाद विश्व प्रसिद्ध पर्यटक एवम धार्मिक नगरी ओरछा का प्रसिद्ध श्री रामराजा मन्दिर एवम यहाँ की पुरातत्व की इमारतों को बंद कर रखा है साथ ही जिला कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने शख्त निर्देश भी जारी किये है कि लोग सिर्फ आबश्यक काम से घरों से निकले वेवजह घूमने बालो के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जायेगी लेकिन पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है झांसी एवम आसपास के आवारा किस्म के कुछ लोग ओरछा में मोटर साइकिल चार पहिया वाहनों से आकर वेवजह घूमते फिरते है चुकी झांसी जिला निबाड़ी जिले से लगा हुआ है झांसी में कोरोना मरीजो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन आवारा किस्म के युवक अपने दोस्तों के साथ फर्राटे भरते झांसी ओरछा मार्ग पर देखे जा सकते है इन आवारा लोगो की आवाजाही ओर कुछ जगहों पर रुकना यहाँ के लिये खतरा पैदा कर सकता है अधिकारियों को इस गम्भीर समस्या पर ध्यान देकर ओरछा तिगैला से ओरछा रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने की जरूरत है ताकि कोई अपने काम से कही आ जा रहा हो तो ठीक है ऐसे लोग जो वेवजह दोस्तो के साथ यहाँ आ रहे है मौज मस्ती के बाद तेजगति से वाहनों को भगाते है ऐसे आवारा लोगो के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाये ताकि लॉक डाउन का सही तरीके से पालन हो सके।



दुकानों को बंद कराने से आप आदमी परेशान



पिछले दो दिनों से ओरछा नगर की दुकानों को ओरछा पुलिस द्वारा शाम छे बजे से बन्द कराया जा रहा है पुलिस द्वारा इस तरह की व्यवस्था अधिकारियों के निर्देश से बनाई जा रही है लेकिन इस व्यवस्था से आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही छोटे छोटे दुकानदार भी परेशान होते देखे जा रहे है जैसा कि विदित है कि इस भीषण गर्मी की बजह से वैसे ही लोग घरों में दिनभर रहते है शाम के समय लोग समान खरीदने या अन्य अपने कामो के लिये निकलते है लेकिन दो दिनों से शाम छह बजे से दुकानों के बन्द हो जाने से लोग परेशान है वैसे भी नगर के लोगो का कहिना है कि यहाँ की दुकानों पर या बाजार में बाहर के लोग नही आते है लोकल के लोग ही आते है जिससे कुछ दुकानदारी हो जाती है अब इस व्यवस्था से छोटे छोटे दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट छाने लगा है नगर के लोगो ने दुकानों को रात्रि आठ बजे तक खोले जाने की कलेक्टर महोदय से मांग की है।