विधायक हरिशंकर खटीक को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की मांग
 

टीकमगढ़।जतारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरिशंकर खटीक को मध्यप्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनाए जाने की मांग लगातार तूल पकड़ रही है।इसी को लेकर आज डॉ संजय श्रीधर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ टीकमगढ़ शंकरलाल कुशवाहा वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र कुशवाहा भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदेरा दीनदयाल घोष सहित अनेकों लोगों ने विधायक हरिशंकर खटीक को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के लिए मांग की है। उन्होंने कहा वर्ष 2008 से वर्ष 2013 तक हरिशंकर खटीक मध्यप्रदेश शासन में राज्य मंत्री रहे श्री खटीक ने मध्य प्रदेश के समूचे जिलों सहित अपनी विधानसभा का भी चहुमुखी विकास किया यह विकास आज भी विधानसभा में दिखाई दे रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र की जनता ने मांग करते हुए कहा कि विधायक हरिशंकर खटीक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए।