निवाड़ी विधायक अनिल जैन को बनाया जाए मंत्री

 



हर्षमऊ ( निवाड़ी )- रेलवे स्टेशन निवाड़ी के हर्षमऊ तिराहे पर स्थानीय लोगों के अलावा आस पास के गाँव के मुख्य लोगों ने एक बैठक का आयोजन सोशल डिस्टेंस के साथ किया जिसमें निवाड़ी विधानसभा अनिल जैन को शिवराज सरकार के मंत्री मंडल में शामिल करने हेतु मुख्यमंत्री को एक " सामूहिक हस्ताक्षर पत्र " लिखा गया । जिसमे निवाड़ी विधायक अनिल जैन के जनता के लिए समर्पित सेवा भाव को उजागर करते हुए उनके निश्छल चरित्र , सरल स्वभाव व निष्पक्ष न्याय प्रिय कार्य शैली को उजागर किया गया । लोगों ने पत्र के माध्यम से यह भी कहा कि विधायक अनिल जैन पूर्ण रूप से मंत्री पद के लिए योग्य हैं । इस बैठक में दिनेश दुबे मण्डल महामंत्री भाजपा, डी.के.अहिरवार, अनिरुद्ध मिश्रा, आशाराम रायकवार, दिनेश रायकवार पार्षद, रवी रायकवार, पुष्पेन्द्र अहिरवार, इमरान खान आदि मौजूद रहे ।