महाराणा प्रताप की जयंती पर सभी अपने घरों में दीपक जलाये : तोमर


लॉक डाउन का पालन करते हुये कही एकत्र ना हो सरकार का सहयोग करे 


ओरछा---- देश के प्रथम हिन्दू शासक भारत माता के सच्चे सपूत हमारे देश की आन बान ओर शान रहे क्षत्रिय कुल भूषण महाराणा प्रताप के जन्मोत्सब 9 मई पर हमारे देशवासी एवम क्षत्रिय समाज के लोगो कहीं भी सामूहिक कार्यक्रम ना कर अपने अपने घरों में एक दीपक जलाकर इन महाप्रतापी महाराणा को याद करे यही हम सभी की सच्ची श्रदांजली होगी इस तरह की अपील क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री बी एम सिंह गौतम झांसी एवम प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सिंह तोमर आजादपुरा ने एक प्रेसनोट जारी कर की।
क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस समय देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और हमारी सरकार ने इस वीमारी से निपटने के लिये देश भर में लॉक डाउन किया गया है सरकार की मंशा को ध्यान में रख हम सभी कही भी कोई भी सामूहिक कार्यक्रम ना करे और ना ही कही एकत्र हो।देश मे व्याप्त इस विपदा की घड़ी में हम सभी हमारे देश की शान रहे प्रथम हिन्दू शासक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती घर पर ही मनाये इन वीर प्रतापी की शान में सभी क्षत्रिय समाज के लोग एवम हमारे सभी हिन्दू भाई वहिन जो महाराणा प्रताप जी को याद करना चाहते है वह सभी एक दीपक उनकी याद में जलाकर उन वीर प्रतापी महाराणा को याद करे वही हम सभी की सच्ची श्रदांजली होगी।