लॉक डाउन में मरने बाले मजदूरों के परिजनों को भारत सरकार 25-25 लाख की सहायता राशि दे : सुनील राजपूत



ओरछा---कभी देश के लोकप्रिय नेता माननीय नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखने का सपना रखने बाले मोदी फेन रहे समाजसेवी युवा नेता सुनील लोधी आजादपुरा आज सिर पर चप्पल रख उसी मोदी सरकार से गरीव मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है हरी सिंह गौर यूनिवर्सटी सागर से छात्र जीवन मे राजनीति करने बाले सुनील लोधी ने लॉक डाउन में सरकार के नियमो का पालन करते हुये अपने साथियों के साथ अमर शहीद चन्द्र शेखर आज़ाद की तपोभूमि से गरीव मजदूरों के हक की लड़ाई का विगुल फुकते हुये पेढ यात्रा निकाली जो सीधे श्री रामराजा मन्दिर द्वार तक पहुँची जहाँ भगवान से प्रार्थना के बाद साथियों के साथ तहसीलदार ओरछा को जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमे देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवम गृहमंत्री से इस लॉक डाउन के दौरान मरने बाले गरीव मजदूरों के आश्रितों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की मांग की साथ ही इस युवा क्रांतिकारी नेता सुनील लोधी ने केंद्र सरकार को चेताते हुये कहा कि यदि मजदूरों को यह सहायता राशि नही मिली तो वह लॉक डाउन के बाद आमरण अनशन करेंगे।



।तीन किलोमीटर की निकाली पेढ यात्रा।



इस भीषण गर्मी में जब लोग घर के बाहर निकलने में डरते है ऐसे में इस युवा क्रांतिकारी छात्र नेता सुनील लोधी राजपूत ने क्रांतिकारी स्थल अमर शहीद चंदशेखर आज़ाद की तपोभूमि सातार नदी तट से ओरछा श्री रामराजा दरवार तक करीव तीन किलोमीटर की पेढ यात्रा निकाली इस दौरान लॉक डाउन का पालन करते हुये चार पांच साथी सोशल डिस्टेन्थ बनाकर हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे इन तख्तियों में केंद्र सरकार से इस लॉक डाउन में परेशान हुये मजदूरों की मौत पर प्रत्येक परिवार को 25-25 लाख रुपयों की सहायता राशि देने की बात कही गई इस क्रांतिकारी युवा के इस अजीव तरीक़े को जबरदस्त समर्थन मिला लेकिन इस युवा ने बिना रुके गर्मी की इस तपन के बाबजूद पेढ भर अपना संकल्प पूरा किया।



।2014 में था मोदी फेन।



जब देश मे सरकारों के खिलाफ बदलाव की हवा तेज थी उस समय यह युवा क्रांतिकारी छात्र नेता सुनील लोधी को मोदी का इस तरह भूत सवार था कि उसने अपने सिर के बालों को मुड़वाकर मोदी को 2014 में प्रधानमंत्री बनाने के लिये तरह तरह से जतन एवम संघर्ष किये थे 2014 में एकाएक भाजपा की राजनीति देश हित मे बताकर करने बाला यह युवा नेता आज उसी मोदी सरकार के विरोध में आकर खड़ा हो गया इतना ही नही इसने उसी मोदी सरकार पर सवाल खड़े कर जनता के हित की लड़ाई की शुरुआत कर दी इस लड़ाई में लोगो का समर्थन लॉक डाउन की बजह से सड़कों पर नही मिला लेकिन सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन इसके इस आंदोलन को मिल रहा है हालांकि इसने इस पेढ यात्रा के दौरान केंद्र सरकार को चेताया है कि यदि गरीबो को उनका हक नही मिला तो वह अपने साथियों के साथ सड़को पर अपनी ताकत दिखायेगा।जिसका हवाला भी उसने ज्ञापन में दिया है इस दौरान उसके साथ ब्रजेश पाल अभिषेक राजपूत अरुण राजपूत धनीराम रजक संजय पाल सचिन राजपूत मयंक गुप्ता मौजूद थे।