ओरछा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कोरोना के संक्रमण की रोकथाम हेतु अनेक प्रयास किए जा रहे हैं एवं इसी मुसीबत की घड़ी में कई लोग लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं
इसी क्रम में बैंकिंग कीओस्क का भी बहुत बड़ा योगदान दिया जा रहा है जो अपनी जान पर खेलकर लोगो की मदद कर रहे है बैंक संबंधी कार्यों को लोगो से सामाजिक दूरी बनाकर लेनदेन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है जिसमें *किओस्क बैंक* का सर्वाधिक योगदान है प्रधानमंत्री जी द्वारा चाहे वह उज्जवल योजना गरीब कल्याण योजना पेंशन चाहे अन्य कोई योजना के पैसे जो गरीब महिलाओं के खाते में डाले गए हैं इस पैसा को निकालने के लिए गरीब बैंक में भीड़ ना लगाएं इसीलिए कीओस्क बैंक द्वारा लोगों के घर-घर जाकर पैसों का वितरण किया जा रहा है
भारतीय स्टेट बैंक कीओस्क संचालक *सोनू कड़ा ओरछा* ने सभी सम्मानीय ग्राहकों से अपील की है कि आपके खाते में पैसा आ गया है यह पैसा आपका ही है इसको आप तब निकाले जब आपको इसकी जरूरत हो! किसी भी अपवाह में न आये की पैसा बापिस चला जायेगा
सामाजिक दूरी बनाए रखे
*घर पर रहे सुरक्षित रहे*