सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की बैंकों पर उड़ाई जा रही है धज्जियां

निवाडी -  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का केवल एक ही उपाय घर में रहना तथा सार्वजनिक स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के रूप में रहना है और पिछले 21 दिनों से प्रशासन लोगों को घर में रहने के लिए तथा सार्वजनिक स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है लेकिन प्रशासन के द्वारा पिछले 21 दिनों से सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के प्रयासों पर जिला मुख्यालय के बैंक प्रबंधन द्वारा पानी फेरा  जा रहा है कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस के पालन करने के नियम का बैंक द्वारा जमकर उल्लंघन हो रहा है बैंकों पर सोशल डिस्टेंस के पालन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है आपको बताते चलें कि जिला थाना कोतवाली के नजदीक ही मध्यांचल ग्रामीण बैंक  स्थित है जिसमें आज सोशल डिस्टेंस के पालन के नियम की जमकर धज्जियां उड़ते देखी गई।  बैंक के खुलते ही बैंक के दरवाजे पर ग्राहकों की भारी भीड़ एकत्र हो गई बैंक के गेट पर एकत्र भीड़ को देखकर नहीं लग रहा था कि देश  पर कोरोना  जैसी महामारी का संकट है और सोशल डिस्टेंस ही एकमात्र इसके बचाव का उपाय है जब कोतवाली  थाने के पास स्थित बैंक में यह हाल है तो नगर मैं क्या होगा इसका अंदाजा अपने आप लग सकता है यही हाल आज भारतीय स्टेट बैंक पर भी देखा गया यहां भी पूरे दिन बैंक परिसर में तथा बाहर सड़क पर ग्राहकों की भीड़ बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए हुए लगी रही।  प्रशासन का ध्यान अपेक्षित है