।पुलिस में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर शुरू की जांच।
ओरछा-- थाना क्षेत्र के ग्राम पठारी में शनिवार रविवार की मध्यरात्रि में चार लोगों ने एक घर मे घुस कर पिता पुत्र की जमकर मारपीट कर घर मे रखी दुकान का सामान फेंक तोड़फोड़ कर दी इतना ही नही जाते जाते दबंगो ने तमंचे से हवाई फायर कर भाग निकले रात्रि में ही फरयादी ने मामले की सूचना फोन से चकरपुर पुलिस को दी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची तबतक आरोपी मौके से भाग निकले पुलिस ने फरयादी अशोक पुत्र धनीराम यादव उम्र 38 वर्ष निवासी पठारी के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
क्या है मामला
पुलिस को दी गई तहरीर में पठारी निवासी अशोक यादव पुत्र धनीराम ने बताया कि उसकी ससुराल ग्राम धमकन बबीना जिला झांसी उ प्र में है फरयादी अशोक की सास से आरोपीयो ने गोवर के कंडे मिट्टी के गुम्मा पकाने के लिये एक साल पहले लिये थे जिसके पैसे कुछ समय बाद देने की बात आरोपियों ने कही थी शनिवार को अशोक अपने घर पर था तभी लठेसरा निवासी उमेश यादव बगैरह से वह पैसे देने को लेकर वाद विवाद हो गया उसके बाद आरोपी उमेश यादव भैय्यन यादव पुत्र समर यादव शिवम यादव सुभाष यादव पुत्र भुल्ली यादव निवासी लठेसरा एक राय होकर करीव बारह बजे अशोक के घर आ धमके ओर घर मे घुस जमकर मारपीट कर दुकान में रखे सामान की तोड़फोड़ कर कट्टे से फायरिग कर भाग निकले इस घटना में अशोक पुत्र धनीराम यादव एवम पारस पुत्र अशोक यादव घायल हो गये पुलिस ने घायलों को उपचार को भेज आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
।चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज।
पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये फरयादी अशोक पुत्र धनीराम यादव निवासी पठारी की तहरीर पर आरोपी उमेश यादव पुत्र समर यादव भैय्यन पुत्र समर यादव शिवम यादव पुत्र भुल्ली यादव सुभाष पुत्र भुल्ली यादव चारो निवासी लठेसरा के खिलाफ 452 323 427 326 188 169 170 506 34 आईं पी सी एवम 51 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।