टीकमगढ़। देश कोरोनावायरस जैसे संकट से जूझ रहा है ऐसे में अधिकारी कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य कर रहे हैं। दिन रात लगातार मेहनत करके ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता एवं लॉक डाउन का पालन कराने में लगे हुए हैं। बात अगर जतारा एसडीएम डॉ सौरभ सोनवणे की जाए तो वह दिन रात मेहनत करके एसडीएम पद के साथ एमबीबीएस डॉक्टर का भी फर्ज निभा रहे हैं। उनके द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करके गांव में पैदल चलकर लोगों की जांच की जा रही है एवं कोरोनावायरस को लेकर लगातार जागरूक भी किया जा रहा हैं। एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक जैन के द्वारा भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जांच करें एवं लोगों को कोरोनावायरस को लेकर जागरूक करें जतारा एसडीएम डॉ सौरभ सोनवणे ने लोगों से अपील करते हुए कहा की कोरोना वायरस बहुत घातक हैं इससे बचें एवं लॉक डाउन का पालन करें घर में रहें सुरक्षित रहें। पुनीत सागर के द्वारा लगातार लोगों को जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं उनके द्वारा महानगरों से आने वाली दवाइयां लोगों के घर तक पहुंचाई जा रही हैं एवं मास्क खाद्यान्न सामग्री भी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जा रही है श्री सागर के द्वारा ऐसे अधिकारियों का सम्मान भी किया जा रहा है जो लगातार मेहनत करके कोरोनावायरस में लगे हुए हैं।पुनीत सागर ने बताया अधिकारी हो या पुलिसकर्मी स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी लगातार इस संकट की घड़ी में मेहनत कर रहे हैं तो हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए।
पत्रकार पुनीत सागर ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान