नगर परिषद ने पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में ड्रोन कैमरे से कराई नगर की निगरानी

निवाड़ी - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में निवाड़ी जिला कोरोना के खिलाफ लगातार जंग लड़ रहा है कलेक्टर अक्षय कुमार के निर्देशन में बीते रोज संपूर्ण नगर को नगर परिषद के अमले द्वारा सिनेटाइज  किया गया और आज नगर परिषद द्वारा नगर में लॉक डाउन की स्थिति को देखने के लिए पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अमले की उपस्थिति में संपूर्ण नगर की ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई। शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश तिवारी ने बताया कि जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है और इसी क्रम में आज निवाड़ी नगरीय  क्षेत्र की ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई। श्री तिवारी ने बताया कि तिगेला से लेकर स्टेशन तक लगभग आधा दर्जन से अधिक स्थान चिन्हित कर  संपूर्ण क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराई गई। ड्रोन कैमरे को एक निश्चित चिन्हित स्थान से उड़ाया गया जहां ड्रोन कैमरे ने लगभग 500 मीटर की क्षेत्र की निगरानी की और इसी तरह से संपूर्ण नगरीय  क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक स्थानों को चिन्हित कराकर संपूर्ण क्षेत्र की निगरानी कराई गई। ड्रोन कैमरे से निगरानी के दौरान नगर के सभी सार्वजनिक स्थान तथा गलियां सुनसान देखी गई। श्री तिवारी ने बताया कि संपूर्ण नगर में लॉक डाउन की स्थिति को देखने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में संपूर्ण नगर की निगरानी कराई गई और इस ड्रोन कैमरे की निगरानी के दौरान जो भी व्यक्ति घर के बाहर घूमता मिलेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर भाजपा नेता लाखन सिंह यादव मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश तिवारी नायाब तहसीलदार सुनील वर्मा उपनिरीक्षक अंकित दुबे उपनिरीक्षक उमा धारिया अश्वनी नायक अंजू गुप्ता सहित नगर परिषद का संपूर्ण अमला उपस्थित रहा