कोई भी व्यक्ति घर से नहीं निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें: कलेक्टर
धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर कलेक्टर ने आम जन मानस तक सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य सावधानियों के पालन का संदेश पहुंचाने की अपील
निवाड़ीी=कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, निवाड़ी में धर्मगुरूओं के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर एसपी श्री एमके श्रीवास्तव, एसडीएम निवाड़ी सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम पृथ्वीपुर श्री केएस गौतम, एसडीओपी निवाड़ी श्री बीएस परिहार, एसडीओपी पृथ्वीपुर श्री राकेष छारी, निवाड़ी मस्जिद के सदर श्री अल्लाह रब्बे, हनुमान मंदिर निवाड़ी के श्री सीताराम, निवाड़ी मस्जिद के श्री हबीब खान, पृथ्वीपुर जिला वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री शेख मुज्जफर अली, बड़ी माता मंदिर के पुजारी श्री सत्यदेव तिवारी, निवाड़ी जुमामस्जिद के श्री सैय्यद मोहसिन नजमी, जिला वफ्क बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री नूर मुहम्मद, श्री मुजीब अली एवं विभिन्न धर्माें के धर्मगुरू, संबंधित अधिकारी तथा समिति सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी धर्मगुरूओं से अपील की कि वे अपने-अपने समुदाय के लोगों को समझाईश दें कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग ही उपाय है। साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेसिंग, बार बार साबुन पानी से हाथ धोना, हाथों को नाक, मुंह, आंखो के पास बार बार नहीं ले जाना, घर, गांव या आसपास बाहर से किसी व्यक्ति के आने पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रेरित करने की बात कही। साथ ही अपने आसपास यदि संदिग्ध व्यक्ति मिले तो तत्काल सूचना दें।
श्री सिंह ने बताया कि आम जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेसिंग सहित डाक्टरों द्वारा बताये गये प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपस में तीन फिट की दूरी बनाकर रखनी चाहिए। सरकार ने आमजन की सुरक्षा हेतु लाक डाउन घोषित किया है जिसका पालन करना एवं दूसरों से करवाने हेतु प्रेरित करना सामाजिक दायित्व है। धर्म गुरु इस कार्य में अग्रणी भूमिका निभायें। आमजन को बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने तथा जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर जारी सलाह एवं निर्देशों का पालन करने की समझाईश दें।
बैठक में एसपी श्री श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन की पहल की जानकारी देते हुए कहा कि आम आदमी की सुरक्षा के लिए कदम उठाये जा रहे हैं, जिनका पालन करने का सभी से आग्रह है। उन्होंने कहा कि यदि लोग दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी। इसके साथ ही जिले के सभी थानों में धर्मगुरूओं के साथ बैठकें आयोजित की गईं, जिसमें कोरोना से बचाव हेतु नागरिकों में जागरूकता और आवश्यक सहयोग हेतु चर्चा की गई, सभी नागरिकों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।