कम्पनी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियो और मजदूरो को वॉटी खाद्य सामग्री
निवाड़ी। जिले में जारी पेयजल परियोजना के युद्ध स्तर पर कार्य में लगी एलएनटी कम्पनी के अधिकारीयों ने जिले के रामपुरा में स्थित अपनें विशाल भू भाग में फैले कर्मचारी परिसर में कोरोना वायरस से वचाव हेतु सैनिटाईज का कार्य किया और परियोजना में लगे सैकड़ों कर्मचारीयों और मजदूरों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की। कम्पनी ने वताया कि जिले की पेयजल परियोजना के कार्य में लगे शहरी मजदूर जो पहले से यहॉ रूके हुए थे उनके लिये सैनिटाइजर और मास्क एवं हैण्डवांश की सामग्री भी प्रदान की गई एवं समय समय पर चिकित्सीय उपचार की भी व्यवस्था कराई गई। यह कार्य कम्पनी के कर्मचारीयों और मजदूरों के वीच लगातार किया जा रहॉ है। ताकी वाहरी मजदूरों को यहॉ कोई परेशानी का सामना न करना पडे।