< किसानों के हित में कृषि उपज मंडी चालू की जाए - लाखन सिंह यादव

निवाड़ी - कृषि उपज मंडी समिति निवाड़ी के अध्यक्ष रहे भाजपा नेता लाखन सिंह यादव ने जिला कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए मंडी समिति में कार्य प्रारंभ कराया जाए।  श्री यादव ने बताया कृषि विपणन बोर्ड के आदेशानुसार मध्य प्रदेश के कई जिलों में कृषि उपज मंडी समितियां प्रारंभ हो चुकी हैं अपने जिले के किसानों के हित के लिए निवाड़ी कृषि उपज मंडी समिति में भी कार्य प्रारंभ किया जाए ।श्री यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बीते रोज जारी किए गए आदेश के अनुसार दिनांक 15 अप्रैल से प्रारंभ हुए शासकीय गेहूं उपार्जन के साथ-साथ कृषि उपज मंडी समितियों में कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया है जिसके अनुसार प्रदेश के किसानों के हितों में मंडी समिति के सुचारू संचालन हेतु प्रशासनिक व्यवस्थाएं यथासंभव सुनिश्चित करने हेतु लॉक डाउन की अवधि में मंडी बोर्ड मुख्यालय कार्यालय दिवस में नियमित रूप से लगेगा तथा मुख्यालय में सभी प्रथम श्रेणी अधिकारी उपस्थित रहेंगे इसके साथ-साथ द्वितीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी चक्र प्रक्रिया के अनुसार कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। पूर्व मंडी अध्यक्ष लाखन सिंह यादव ने बताया कि कार्यालय में सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करने के लिए गाइडलाइन भी तैयार की गई है । श्री यादव ने निवाड़ी जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से मांग की है कि किसानों के हित में कृषि उपज मंडी कार्यालय चालू किया जाए जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने में सुविधा मिल सके