कलेक्टर ने किया बाजार का निरीक्षण

 


लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने के दिए निर्दे


 निवाड़ी - कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने स्वयं अधिकारियों के साथ आज सुबह बाजार का निरीक्षण किया तथा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने लोगों को समझाईश दी कि सोशल डिस्टेंसिंग पालन करें एवं मास्क जरूर पहनें एवं दुकानों पर एक-एक मीटर की दूरी पर खड़े होकर सामान खरीदें। कलेक्टर की इस कार्रवाई को बाजार में सभी स्थानीयजनों ने सराहा एवं उन्हें आश्वासन दिया कि हम शासन द्वारा दी गई गाईड लाईन का सख्ती से पालन करेंगे।
ज्ञातव्य है कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए जनसामान्य के स्वास्थ्यहित एवं लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उनका दृढ़तापूर्वक पालन कराये जाने हेतु जिला निवाड़ी की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में 3 मई 2020 तक लाॅकडाउन घोषित किया गया है।
लाॅकडाउन की अवधि में फल,सब्जी एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकानें प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक खोले जाने हेतु आदेशित किया गया है।
साथ ही इलेक्ट्रीकल पंखें एवं इलेक्ट्रीकल पार्ट की दुकानें एवं स्व-नियोजित व्यक्ति जैसे इलेक्ट्रीशियन , प्लंबर , बढई , मोटर मैकेनिक, हार्डवेयर दुकान, स्टेशनरी की दुकानें, सीएससी , एमपी ऑनलाईन , क्यिोस्क, डाकघर , दूरसंचार सेवा, मोबाईल रिपेयर व रिचार्ज शॉप सहित, ग्रामीण क्षेत्र के ईंट भट्टे, ग्रामीण क्षेत्र के रोड, बिल्डिंग प्रोजेक्ट के कार्य तथा औद्योगिक प्रक्षेत्र के कार्य, आवश्यक निर्माण सामग्री यथा सीमेण्ट, लोहा, हार्डवेयर आदि की दुकानें प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाईजेशन का पालन करते हुए लाॅकडाउन से मुक्त रहेंगे।