टीकमगढ़। पूरा देश लाॅकडाउन में है ऐसे में सभी के पैर घर में थमे हुये है कोई भी कही नहीं जा पा रहा है। आगमन पूरी तरीके से बंद है। देश कोरोना वायरस जैसी आपदा से जूझ रहा है। इस संकंट की घड़ी में बहुत से परिवार बड़ी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। कोई परिवार आर्थिक स्थिति कमजोर होने से परेशान है। तो कई परिवार ऐसे भी है जो भोजन व परिवार निर्वाह को लेकर के परेशान है लेकिन ऐसे परिवारों को समाजसेवी ओमप्रकाश अहिरवार इंजीनियर प्रसन्न अहिरवार के द्वारा लगातार खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देश में इस संकट की घड़ी में लगातार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अनेक जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी है जो उन लोगों की भी मदद कर रहे हैं जिनके परिवार में बीमार सदस्य की दवाइयां महानगरों से आना हो लाॅकडाउन के समय से समाजसेवियों ने अनेक परिवारों के पास ग्वालियर, झाॅसी, भोपाल जैसे महानगरों से दवाइयां मंगवा कर उन पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई है जो वास्तव में परेशान हैं। जिसके लिये प्रशासन के द्वारा भी लगातार सहयोग प्रदान की जा रहा है। जिसमें समाजसेवी ओमप्रकाश अहिरवार, इजी.प्रसन्न अहिरवार, पं कृष्णकांत तिवारी, पवन खरे, के सहयोग के द्वारा दवाइयां मंगवाई जा रही है। जिसमें विशेष रूप से सहयोग राजेन्द्र साहू मंत्री साहू के द्वारा प्रदान किया जा रहा है। जो साहूू टूरिस्ट के संचालक है। दवाइयों को पत्रकार पुनीत सागर के द्वारा पूरी टीम के साथ गांव-गांव जाकर के जरूरत मंद परिवारों तक पहुंचाई जाती है। जिन पीड़ित परिवार के द्वारा दवाइयां मंगाने हेतु कहा जाता है। उनकी दवाइयां उनके घर तक पहुंच जाती हैं यह प्रक्रिया लगातार कई दिनों से चल रही है। संकट की इस घडी में समाजसेवियों के द्वारा एक ऐसा उदाहरण पेश किया जा रहा है जिसकी पूरे जिले में प्रशंसा की जा रही है।
घर घर पहुंचा रहे दवाइयां समाजसेवी